अमरीका एनपीटी का उल्लंघन कर रहा हैः ईरान
ईरान ने अमरीका को परमाणु अप्रसार संधि एनपीटी का उल्लंघन करने वाला देश बताते हुए, वॉशिंग्टन की ओर से व्यापक परमाणु हथियार नियंत्रण व्यवस्था के अधीन आने से इंकार और उसकी नए परमाणु हथियार का टेस्ट शुरु करने की इच्छा का उल्लेख किया।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के दूत मजीद तख़्तरवान्ची ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमरीका को एनपीटी का उल्लंघन करने वाला देश बताया।
उन्होंने परमाणु प्रसार की ताज़ा रिपोर्ट एनपीआर का हवाला दिया, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि अमरीका की व्यापक परमाणु टेस्ट निषेध संधि को स्वीकार करने में रूचि नहीं है।
इस रिपोर्ट में इस बात पर भी बल दिया गया है कि अमरीका किस तरह परमाणु विस्फोटक पदार्थ को टेस्ट करेगा, जिसमें भूमिगत परमाणु विस्फोट शामिल है।
मजीद तख़्तरवान्ची ने कहा कि यह अमरीका की ओर एनपीटी के तहत क़ानूनी ज़िम्मेदारियों का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने कहाः "इस तरह की ग़ैर ज़िम्मेदाराना नीतियां, जिसका ताज़ा क्रम मध्यम दूरी के परमाणु शक्ति समझौते आईएनएफ़ से अमरीका का निकलना है, परमाणु निरस्त्रीकरण व परमाणु अप्रसार की अंतर्राष्ट्रीय कोशिशों के लिए नुक़सानदेह हैं, इसलिए इन्हें रुकना चाहिए।"
अमरीका 1987 में पूर्व सोवियत संघ के साथ हुए आईएनएफ़ समझौते से पिछले महीने निकल गया। उसके बाद अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेन्टगॉन ने एलान किया कि उसने इस समझौते के तहत प्रतिबंधित मीज़ाईल का टेस्ट किया है।(MAQ/N)