वरिष्ठ नेता ने अफ़ग़ान शरणार्थियों के बच्चों को फ़्री शिक्षा का आदेश दिया हैः गृहमंत्री
(last modified Wed, 09 Oct 2019 08:22:27 GMT )
Oct ०९, २०१९ १३:५२ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता ने अफ़ग़ान शरणार्थियों के बच्चों को फ़्री शिक्षा का आदेश दिया हैः गृहमंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के गृहमंत्री ने जेनेवा में शरणार्थियों के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के हाई कमिश्नर से मुलाक़ात में कहा कि देशों को चाहिए कि वे शारणार्थियों के संबंध में अपनी ज़िम्मेदारियों पर अमल करें।

अब्दुर्रज़ा रहमानी फ़ज़ली ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र संघ में शरणार्थियों के हाई कमिश्नर फ़िलिपो ग्रेन्डी से मुलाक़ात में ईरान की ओर से पिछले 40 वर्षों के दौरान देश में अफ़ग़ान शरणार्थियों को शरण देने और हर प्रकार की सुविधाओं को प्रदान किए जाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि जो मदद अफ़ग़ान शरणार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ईरान को दी जा रही है, वह ईरान की ओर से ख़र्च की जाने वाली रााशि का 60 प्रतिशत भी नहीं है। 

ईरान के गृहमंत्री ने कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने देश में अफ़ग़ान शरणार्थियों के बच्चों के लिए फ़्री शिक्षा का आदेश दिया है और इसके अतिरिक्त चिकित्सा के क्षेत्र में भी उन्हें उसी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं जो दूसरों को दी जाती हैं।

इस मुलाक़ात में संयुक्त राष्ट्र संघ में शरणार्थियों के हाई कमिश्नर फ़िलिपो ग्रेन्डी ने अमरीका की ओर से ईरान के विरुद्ध लगाए गये प्रतिबंधों से पैदा होने वाली समस्याओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि शरणार्थियों के लिए जो कार्यवाहियां संयुक्त राष्ट्र संघ कर रहा है, ईरान की सेवाओं के तनिक भी बराबर नहीं है। (AK)

टैग्स