ईरान के तेल उद्योग के विकास को रोकने की साज़िशें विफल हो गईं ...
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि ईरान के तेल उद्योग का विकास न केवल यह कि रुका नहीं है बल्कि तेल व गैस के क्षेत्रों में ईरान के साथ होने वाले समझौतों में वृद्धि भी हुई है।
बीजन नामदार ज़ंगने ने तसनीम न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि प्रतिबंधों के दौरान ईरान के तेल उद्योग के विकास को रोकने की बहुत अधिक कोशिशें की गईं लेकिन प्रतिबंधों के दौरान ही इस उद्योग में अधिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि ईरान में तेल व गैस के नए नए मैदान सामने आ रहे हैं और जब भी वे लाभ उठाने योग्य हो जाएंगे तो देश के तेल भंडार में वृद्धि की ख़ुश ख़बरी के रूप में इससे जनता को सूचित किया जाएगा।
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने सऊदी अरब के इस दावे के बारे में कि उसने एक महीने के अंदर अपने तेल की पैदावार की क्षमता को बहाल कर दिया है, कहा कि इससे पता चलता है कि सऊदी अरब अपने तेल की पैदावार में पचास या साठ लाख बैरल प्रतिदिन की कमी की बात कर रहा था वह सही नहीं थी और वह केवल राजनैतिक प्रचार था वरना पचास लाख बैरल प्रतिदिन की क्षमता वाले प्रतिष्ठान का दो या तीन हफ़्ते में पुनर्निर्माण नहीं किया जा सकता। ज्ञात रहे कि यमनी बलों ने 14 सितम्बर को सऊदी अरब की दो रिफ़ाइनरियों पर दस ड्रोन विमानों से हमला किया था जिसके कारण सऊदी अरब के तेल निर्यात में कमी आ गई थी। (HN)