ईरानी वैज्ञानिकों की उपलब्धियां, शत्रु के आंखों का कांटा हैंः जवाद ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82009-ईरानी_वैज्ञानिकों_की_उपलब्धियां_शत्रु_के_आंखों_का_कांटा_हैंः_जवाद_ज़रीफ़
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरानी वैज्ञानिकों की उपलब्धियां, शत्रु के आंखों का कांटा हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०८, २०१९ १५:२९ Asia/Kolkata
  • ईरानी वैज्ञानिकों की उपलब्धियां, शत्रु के आंखों का कांटा हैंः जवाद ज़रीफ़

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरानी वैज्ञानिकों की उपलब्धियां, शत्रु के आंखों का कांटा हैं।

ईरान के विदेशमंत्री ने कल रात तेहरान के मेहराबाद हवाईअड्डे पर कहा कि पिछले 40 वर्षों से अमरीका ने लगातार यह प्रयास किया है कि ईरान की प्रगति को रोका जाए किंतु वह इसमें विफल रहा।  जवाद ज़रीफ़ ने यह बात अमरीकी जेल से आज़ाद हुए ईरानी वैज्ञानिक, डाक्टर मसूद सुलैमानी के स्वागत समारोह में कही।  उन्होंने कहा कि ईरानी वैज्ञानिक, डाक्टर सुलैमानी बिना किसी साक्ष्य के 14 महीनों तक अमरीकी क़ैद में रहे।  विदेशमंत्री ज़रीफ़ ने आगे कहा कि अमरीकियों ने डा. सुलैमानी से कई बार कहा था कि वे ईरान वापस जाने के बजाए अमरीका में रह जाएं किंतु उन्होंने इस अमरीकी प्रस्ताव को रद्द कर दिया।

अमरीकी जेल से स्वतंत्र होने वाले ईरानी वैज्ञानिक डा. मसूद सुलैमानी ने पत्रकारों को अमरीका में अपनी क़ैद के बारे में बताया कि अमरीकियों ने जेल में मेरे बारे में यह बात फैला दी थी कि मैं एक आतंकवादी हूं ताकि अन्य क़ैदी मुझसे निकट न हो सकें जबकि इस बात को किसी ने नहीं माना।

ज्ञात रहे कि डा. सुलैमानी को स्वतंत्र कराने में ईरान के विदेशमंत्रालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।