शैख़ इब्राहीम ज़कज़की को तुरंत रिहा करोः अलमुस्तफ़ा इंटरनैश्नल यूनिवर्सिटी
(last modified Wed, 18 Dec 2019 10:49:46 GMT )
Dec १८, २०१९ १६:१९ Asia/Kolkata
  • 17 जुलाई 2019 को तेहरान में नाइजीरियाई दूतावास के बाहर शैख़ ज़कज़की की रिहाई की मांग में प्रदर्शन करते ईरानी और नाइजीरियाई छात्र (एएफ़पी के सौजन्य से)
    17 जुलाई 2019 को तेहरान में नाइजीरियाई दूतावास के बाहर शैख़ ज़कज़की की रिहाई की मांग में प्रदर्शन करते ईरानी और नाइजीरियाई छात्र (एएफ़पी के सौजन्य से)

ईरान की अलमुस्तफ़ा इंटरनैश्नल यूनिवर्सिटी ने नाइजीरिया के वरिष्ठ धर्मगुरु शैख़ इब्राहीम ज़कज़की की तुरंत रिहाई की मांग की है।

अलमुस्तफ़ा यूनिवर्सिटी ने शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के साथ अमानवीय व ग़ैर क़ानूनी व्यवहार के लिए नाइजीरियाई सरकार की निंदा की।  इसी तरह शैख़ ज़कज़की के साथ अमानवीय व्यवहार पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और कथित मानवाधिकार संगठनों की ख़ामोशी की भी निंदा की।

मंगलवार को अलमुस्तफ़ा यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में शैख़ ज़कज़की की मौजूदा हालत में, जो लंबे समय से हिरासत में हैं और उन्होंने नाइजीरियाई फ़ोर्सेज़ के हाथों अपने तीन बेटों सहित सैकड़ों समर्थकों का नरसंहार होते देखा है, वर्चस्ववादी शक्तियों के रोल का उल्लेख किया गया।

इस बयान में इसी तरह इस बात का उल्लेख है कि शैख़ ज़कज़की और उनके अनुयाइयों को निशाना बनाने वालों को उसी वर्चस्ववादी व्यवस्था का समर्थन हासिल है जिसने मुस्लिम जगत के विभिन्न भागों में दाइश, बोको हराम और अश्शबाब सहित तकफ़ीरी आतंकियों को गठित व संचालित किया है।

इस बयान में अबूजा से धर्मगुरु शैख़ इब्राहीम ज़कज़की और उनकी बीवी की तुरंत रिहाई और उन्हें ज़रूरी मेडिकल सुविधा दिए जाने की मांग की गयी। (MAQ/N)

 

टैग्स