राष्ट्रपति पहुंचे जापान, औपचारिक स्वागत, बात चीत शुरु!
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82372
जापान के प्रधानमंत्री ने इस देश के प्रधानमंत्री भवन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २०, २०१९ १८:२४ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति पहुंचे जापान, औपचारिक स्वागत, बात चीत शुरु!

जापान के प्रधानमंत्री ने इस देश के प्रधानमंत्री भवन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया।

टोक्यो पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रूहानी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद राष्ट्रपति रुहानी और जापान के प्रधानमंत्री शेन्ज़ो आबे ने निजी भेंटवार्ता की और फिर दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के मध्य बात चीत शुरु हो  गयी। 

राष्ट्रपति रूहानी मलेशिया की तीन दिवसीय यात्रा के बाद जापान पहुंचे हैं। 

राष्ट्रपति रूहानी ने मलेशिया यात्रा के दौरान इस देश के राष्ट्रपति महातीर मोहम्मद, इस देश के नरेश, सुल्तान अब्दुल्लाह, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान और क़तर नरेश तमीम बिन हमद आले सानी से भेंटवार्ता की है। 

राष्ट्रपति रूहानी की जापान यात्रा को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। (Q.A.)