Jan २०, २०२० १८:४६ Asia/Kolkata
  • दुनिया के समाने ईरान के माॅडल पेश किया जाएः वरिष्ठ नेता

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने हज के अवसर पर इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था के रोल मॉडल को दुनिया के सामने उजागर करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

सोमवार की सुबह हज विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि दुनिया को इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था के रोल मॉडल से अवगत कराने के लिए हज के महासम्मेलन से भरपूर लाभ उठाने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि दुनिया इस्लामी गणतंत्र ईरान के रोल माडल से अवगत नहीं है और इसके मुक़ाबले में लाखों प्रचारिक मीडिया इस व्यवस्था के विरुद्ध प्रोपेगैंडे में व्यस्त है।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीका की दुश्मनी और ईरानी जनता की ओर से उसकी धमकियों के समाने डट जाने के मामले को भी हज के अवसर पर दुनिया के सामने उजागर करने का प्रयास किया जाए।

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक राजनैतिक, सामाजिक और आस्था संबंधी आंदोलन के रूप में हज के महत्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि बहुत से देश हज के महत्व और उसकी मुख्य भूमिका से निश्चेत हैं हालांकि हज एक ठोस और अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन की भूमिका है और इससे मुसलमानों के लिए बहुत अधिक लाभ की आशा की जा सकती है। (AK)

टैग्स