ईरान-तुर्की की सीमा के पास भूकंप, 8 मरे, दर्जनों घायल
ईरान के पश्चिमोत्तरी सीमावर्ती इलाक़े में भूकंप आया जिससे तुर्की में 8 लोगों की मौत हो गयी और दोनों देशों में दर्जनों लोग घायल हुए।
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 बतायी गयी।
तेहरान यूनिवर्सिटी के जियो फ़िज़िक्स इंस्टीट्यूट के भूकंप विज्ञान सेंटर के मुताबिक़, रविवार को ईरान के पश्चिमी आज़रबाइजान प्रांत के क़ुतूर इलाक़े से लगभग 31 किलोमीटर दूर, स्थानीय समयानुसार 9 बजकर 24 मिनट पर भूकंप आया।
प्रांत के आपात प्रबंधन विभाग के महानिदेशक अमीर अब्बास जाफ़री ने बताया कि ईरान के ख़ोय, उर्मिया, सल्मास और ओस्कू सहित कई शहरों में भूकंप महसूस किया गया।
क्षेत्र के लगभग 43 गावों को 10 से 100 फ़ीसद नुक़सान पहुंचा। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि भूकंप के केन्द्र के निकट गावों में कम से कम 30 लोग घायल हुए, लेकिन रिपोर्ट मिलने तक किसी के मरने की ख़बर सामने नहीं आया थी। (MAQ/N)