अमरीका, ईरान से विशिष्टता लेने के चक्कर में हैः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i87815-अमरीका_ईरान_से_विशिष्टता_लेने_के_चक्कर_में_हैः_रूस
रूस का कहना है कि अपनी कुछ शर्तें पेश करके अमरीका, ईरान से विशिष्टताएं हासिल करना चाहता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ३०, २०२० १६:२५ Asia/Kolkata
  • अमरीका, ईरान से विशिष्टता लेने के चक्कर में हैः रूस

रूस का कहना है कि अपनी कुछ शर्तें पेश करके अमरीका, ईरान से विशिष्टताएं हासिल करना चाहता है।

अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं में रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि अमरीका ने ईरान के समक्ष जो विकल्प पेश किये हैं वे विशिष्टता मांगने जैसे हैं।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार मिखाइल ओलियानोफ ने ट्वीट करके बताया कि अमरीका ने ईरान के सामने जो विकल्प पेश किये हैं उनको विशिष्टता के अतिरिक्त और कुछ नहीं कहा जा सकता।  ईरान के मामले में अमरीका के विशेष दूत ब्रायन हुक ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि हमारे दबाव के कारण अब ईरान के नेताओं को यह फैसला करना है कि या तो वे वार्ता करें या फिर अपने दिवालियेपन का प्रबंधन करें।  उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक आर्थिक दबाव की नीति को जारी रखेंगे।

इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एलान किया था कि परमाणु समझौते के तहत ईरान के नागरिक परमाणु कार्यक्रम में काम करने की जिन कंपनियों को प्रतिबंधों से छूट हासिल थी, 60 दिन के अंदर वह छूट भी समाप्त हो जाएगी।  उन्होंने कहा था कि उसके बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।  पोम्पियो ने छूट की समाप्ति की इस घोषणा के साथ ही एक बार फिर ईरान पर परमाणु प्रसार का निराधार आरोप लगाया था।