ईरान को घेरने वाले ख़ुद ही ईरान के बिछाए जाल में फंस गये, ईरान से वार्ता का अनुरोध, इस दलील पर पक्का सबूत है
इस्लामी गणतंत्र ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा कि ईरानी तेल टैंकर स्वदेश लौट रहे हैं।
उनका कहना था कि वह पागल जो हमे घेरने के प्रयास में थे, आज वह ख़ुद ही ईरान की शक्ति से पैदा होने वाले घेरे में फंस चुके हैं।
उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि ईरान ने वेनेज़ुएला के लिए पांच आयल टैंकर भेजे थे। उन्होंने लिखा कि ईरानी तेल टैंकर, अपनी ड्यूटी अंजाम देकर स्वदेश लौट रहे हैं, इसका मतलब यह है कि प्रतिरोधक रणनीति सक्रिय और प्रभावी है और वह पागल लोग जो हमें घेरने का प्रयास कर रहे थे, ईरान की शक्ति से पैदा होने वाले घेरे में ख़ुद ही फंस गये हैं।
उनका कहना था कि ट्रम्प और ब्राएन हुक का वार्ता के लिए अनुरोध, इस दावे का पक्का सबूत है।
श्री अली शमख़ानी ने पिछले हफ़्ते ट्वीट किया था कि अमरीका के सुपर पॉवर होने के दावे, युद्ध की आग भड़काने, मारने और प्रतिबंधों की धमकी पर, कैरेबियन सागर में ईरानी तेल टैंकरों की उपस्थिति से पानी फिर गया, लोकतंत्र और स्वतंत्रता का बड़ा दावा और अमरीकी जनता के भय से वाइट हाउस के बंकर में ट्रम्प का भागना, सब को पता चल गया, यह बड़े शैतान के विघटन की निशानी है जो पहले से दुनिया पर स्पष्ट हो गयी है। (AK)