प्रतिबंध ईरान का कुछ नहीं बिगाड़ सकते, जनता के इरादे मज़बूत हैंः रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि प्रतिबंधों का दबाव, ईरानी जनता के इरादों को प्रभावित नहीं कर सकता।
राष्ट्रपति रूहानी ने गुरुवार को ख़ुरासाने रज़वी और ईरान के केन्द्र इस्फ़हान प्रांत में खनिज और औद्योगिक परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कांफ़्रेंसिंग द्वारा संबोधित किया।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि प्रतिबंधों के काल में भी देश का विकास और देश की उत्पादन प्रक्रिया जारी है। उनका कहना था कि यद्यपि प्रतिबंधों ने दबाव डाला और काम को सख़्त कर दिया किन्तु दुश्मन देश के विकास कार्यक्रम और उत्पादन प्रक्रिया को नहीं रोक सके।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बल दिया कि संभव है कि विकास की प्रक्रिया सुस्त और धीमी हो किन्तु प्रक्रिया आगे की ओर बढ़ रही है और ईरानी राष्ट्र दुश्मनों को कभी भी उनका लक्ष्य प्राप्त करने की अनुमति नहीं देगा।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार कहा कि सारे पूंजीनिवेशक, इन्जीनियर्ज़ और कर्मचारी दिन रात मेहनत करके देश को विकासित करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
उनका कहना था कि ईरान, इस्पात के उत्पादन में दुनिया में दसवें नंबर से आठवें नंबर पर पहुंच गया है और वर्तमान समय में 55 टन उत्पादन की क्षमता पायी जाती है। (AK)