दक्षिणी ईरान का फ़ार्स प्रांत भूकंप से थर्राया
(last modified Mon, 15 Jun 2020 02:44:41 GMT )
Jun १५, २०२० ०८:१४ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी ईरान का फ़ार्स प्रांत भूकंप से थर्राया

दक्षिणी ईरान के फ़ार्स प्रांत में भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल गर 5.1 थी। यह भूकंप रविवार रात 10 बजकर 35 मिनट 58 सेकेन्ड पर आया।

तेहरान यूनिवर्सिटी के जियो फ़िज़िक्स विभाग ने फ़ार्स प्रांत के लारिस्तान ज़िले के बैरम क्षेत्र को इस ज़लज़ले का केन्द्र बताया। यह भूकंप ज़मीन की 16 किलोमीटर गहराई में आया।

रिपोर्ट मिलने तक इस भूकंप से किसी तरह के नुक़सान की ख़बर सामने नहीं आयी है।

ग़ौरतलब है कि पिछले मंगलवार को भी इस इलाक़े में 5.9 और 5.1 की तीव्रता वाले 2 भूकंप आए थे।(MAQ/N)

टैग्स