प्रतिबंधों के बावजूद, ईरानी राष्ट्र अपनी परिपूर्णता का मार्ग तय करेगाः रूहानी
(last modified Thu, 18 Jun 2020 11:50:50 GMT )
Jun १८, २०२० १७:२० Asia/Kolkata
  • प्रतिबंधों के बावजूद, ईरानी राष्ट्र अपनी परिपूर्णता का मार्ग तय करेगाः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने दुश्मनों के प्रतिबंधों के साथ देश में बड़ी राष्ट्रीय योजनाओं के उद्घाटन की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र अपनी ऊंची उड़ानों को जारी रखेगा और अपनी परिपूर्णता के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।

राष्ट्रपति रूहानी ने वर्चुअल तरीक़े द्वारा गुरुवार को परिवहन मंत्रालय की राष्ट्रीय परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में कहा कि ईरान विरोधी अमरीका के प्रतिबंधों और कोविड-19 के फैलाव के समय में इस प्रकार की कार्यवाहियों देश में उत्पादन के मार्ग में प्रयास करने वालों के प्रयास को दुनिया के सामने पेश कर दिया।

राष्ट्रपति रूहानी ने देश में कोरोना के फैलाव की ओर संकेत करते हुए कहा कि जनता का स्वास्थ्य और उनकी आर्थिक, सरकार की प्राथमिकता रही है और इस मार्ग में परिवहन की बहुत गंभीर ज़िम्मेदारी है और यह विभाग पूरी ज़िम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है। 

राष्ट्रपति ने इसी प्रकार परिवहन और नगर निर्माण मंत्रालय और देश की निर्माण योजनाओं में लगे लोगों के प्रयासों की सराहना की।

ज्ञात रहे कि राष्ट्रपति रूहानी ने परिवहन और नगर निर्माण की 8 आयोजनाओं का उद्घाटन किया और इस क्षेत्र की सात अन्य योजनाओं को शुरु करने का निर्देश दिया। (AK) 

टैग्स