ईरान के नतन्ज़ परमाणु प्लांट में दुर्घटना, जांच जारी, आईएईए की प्रतिक्रिया
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ईरान के नतंज़ परमाणु प्लांट में दुर्घटना पर प्रतिक्रिया जताई है।
आईएईए ने गुरुवार की शाम एक बयान जारी करके कहा है कि ईरान के नतंज़ परमाणु संयंत्र के संवर्धन यूनिट के एक निर्माणाधीन शेड में दुर्घटना की रिपोर्टें एजेंसी को मिली हैं। एजेंसी ने आशा जताई है कि इस दुर्घटना से आईएई के सेफ़गार्ड सत्यापन की कार्यावाहियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस बीच ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी ने इस दुर्घटना की ख़बर देते हुए कह है कि इससे किसी तरह का कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह नतंज़ परमाणु संयंत्र में संवर्धन यूनिट के क़रीब एक निर्माणाधीन शेड में हुई और विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय शेड में कोई भी नहीं थी और इसमें कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ और न ही संवर्धन के काम में किसी तरह की रुकावट आई। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी ने बताया कि इस शेड में किसी तरह का कोई रेडियो एक्टिव पदार्थ नहीं था। प्रवक्ता का कहना था कि यह मामूली दुर्घटना है लेकिन दुश्मन मीडिया इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश करने की कोशिश कर रहा है। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!