ईरान के बारे में अमरीकी अधिकारी के दावे का रूसी अधिकारी ने दिया जवाब, ईरान पर छिपा कर काम करने का लगाया था इल्ज़ाम
(last modified Sat, 04 Jul 2020 16:54:36 GMT )
Jul ०४, २०२० २२:२४ Asia/Kolkata
  • ईरान के बारे में अमरीकी अधिकारी के दावे का रूसी अधिकारी ने दिया जवाब, ईरान पर छिपा कर काम करने का लगाया था इल्ज़ाम

रूस के वरिष्ठ अधिकारी ने ईरान के संबंध में अमरीकी अधिकारी के दावे पर कहा है कि तेहरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए से कुछ भी नहीं छिपाया है।

वियना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों व संस्थाओं में रूस के स्थायी प्रतिनिधि मीख़ाईल ओलियोनोफ़ ने यह बात कही।

अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व सदस्य रिचर्ड गोल्डबर्ग ने अपने ट्वीट में कहा कि आईएईए को पता चला है कि ईरान ने अघोषित परमाणु पदार्थ और परमाणु गतिविधियों को छिपाया है। इसी तरह उन्होंने दावा किया कि ईरान ने एनपीटी का उल्लंघन किया है।

मीख़ाईल ओलियोनोफ़ ने रिचर्ड गोल्डबर्ग के जवाब में लिखाः “इस बात में दो ग़लतियाँ हैं। आईएईए ने यह नहीं कहा है कि ईरान ने कुछ छिपाया है। ईरान ने एनपीटी का उल्लंघन भी नहीं किया है। यह जुमला, मामलों की सच्चाई के बारे में ग़लत व्याख्या है।” (MAQ/N)

 

 

टैग्स