परमाणु संस्था के प्रमुख ने दिया बयान, कहा नतन्ज़ धमाके की वजह का पता लगा लिया, सुरक्षा करणों से नहीं कर सकते एलान!
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने संसद के आयोग की बैठक में नतन्ज़ के परमाणु प्रतिष्ठान के धमाके की पूरी जानकारी बयान की।
संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीन घंटे चली बैठक में अली अकबर सालेही ने देश में जारी परमाणु गतिविधियों की एक रिपोर्ट पेश की और अलग अगल संयंत्रों में जारी कामों का ब्योरा दिया साथ ही परमाणु शोध कार्य के बारे में भी सांसदों को बताया।
आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में अली अकबर सालेही ने आईएईए के साथ ईरान के पिछले सहयोग का हवाला दिया और कहा कि बोर्ड आफ़ गवर्नर्ज़ के हालिया प्रस्ताव में उन जानकारियों को आधार बनाया गया जो इस्राईली इंटेलीजेन्स एजेंसियों ने एकत्रित की हैं और यह जानकारियां बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि हम आईएईए की इस कार्यशैली की आलोचना करते हैं।
नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान की दुर्घटना के बारे में अली अकबर सालेही ने कहा कि इस संबंध में कई आयामों से जांच की जा रही है और निश्चित निष्कर्ष पर पहुंच जाने के बाद इसका एलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और इंटेलीजेन्स टीमें हर पहलू का जायज़ा ले रही हैं और सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बताया है कि उसे धमाके की वजह की पूरी जानकारी है लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी इसकी घोषणा नहीं की जा सकती।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!