बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं के उद्घाटन से पता चलता है कि प्रतिबंध विफल रहेः रूहानी
(last modified Thu, 09 Jul 2020 12:10:38 GMT )
Jul ०९, २०२० १७:४० Asia/Kolkata
  • बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं के उद्घाटन से पता चलता है कि प्रतिबंध विफल रहेः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने देश में उद्योग और खनिज की छह बड़ी परियोजनओं के उद्घाटन समारोह में कहा कि एक दिन में इतनी परियोजनाओं के उद्घाटन से पता चलता है कि प्रतिबंध और ईरान के विकास के मार्ग में रोड़े अटकाया जाना बुरी नाकाम रहा है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने गुरुवार को सीस्तान व ब्लोचिस्तान, फ़ार्स और इस्फ़हान प्रांतों में उद्योग और खनिज की छह परियोजनाओं का वीडियो काफ़्रेंसिंग द्वारा उद्घाटन किया।

राष्ट्रपति रूहानी ने इस कार्यक्रम में ईरानी निर्यातकों को अमरीकी आतंकवाद से संघर्ष में अग्रणी मोर्चे पर क़रार दिया और कहा कि दुश्मन और उसमें सर्वोपरि अमरीका, यह चाहते हैं कि ईरान को उसकी आवश्यकता के विदेशी मुद्रा की आपूर्ती न होने दें किन्तु अमरीका का यह षड्यंत्र, उत्पादन और निर्यात के क्षेत्र में आंतरिक उत्पादनकर्ताओं के सक्रिय होने से विफल हो जाएगा। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स