ईरान, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा फिर बढ़ा, 203 की मौत, लगभग 2 लाख 22 हज़ार का सफल,इलाज, पूरी दुनिया में 5 लाख 72 हज़ार 212 लोगों की मौत
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग 2 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2 लाख 59 हज़ार से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में देश में कोरोना के ताज़ा आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 2 हज़ार 349 नए मामले सामने आए जिनमें से 1581 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया जबकि अन्य को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि अब देश में कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या बढ़ कर 2 लाख 59 हज़ार 652 हो गई है और पिछले 24 घंटों में 203 लोग कोविड-19 के कारण चल बसे।
इस प्रकार अब देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 13,032 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि अब तक देश में कोरोना के लगभग 2 लाख 59 हज़ार 652 मरीज़ों में से 2 लाख 22 हज़ार 539 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे कर घर भेज दिया गया है।
इस बीच दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 30 लाख 62 हज़ार 147 से अधिक हो गई है जिनमें से कम से कम 5 लाख 72 हज़ार 212 लोग जान की बाज़ी हार चुके हैं।
पूरी दुनिया में लगभग 76 लाख 10 हज़ार 417 लोगों को कोरोना वायरस से बचाया भी गया है। अमरीका में सबसे ज़्यादा 34 लाख 14 हज़ार 105 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1 लाख 37,787 लोग इस बीमारी के कारण मर चुके हैं। अमरीका के बाद ब्राज़ील, भारत, रूस, पेरू और चिली में कोरोना के सबसे ज़्यादा मरीज़ हैं। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!