ईरान का एक और अहम क़दम, ईरान का बिजली उद्योग 90 प्रतिशत आत्म निर्भर हुआ
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि देश का बिजली उद्योग लगभग 90 प्रतिशत तक आत्म निर्भर हो गया है और इस बारे में पूरी तरह निर्भरता हासिल की जानी चाहिए।
राष्ट्रपति रूहानी ने गुरुवार को वीडियो कांफ़्रेंस द्वारा हुर्मुज़गान प्रांत के बिजली और पानी की 18 राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जास्क बंदरगाह, बहुत जल्द ही ईरान के तेल निर्यात के लिए महत्वपूर्ण व्यापारिक बंदरगाह बनने वाली है।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि इस्लामी क्रांति के आरंभ में 74 प्रतिशत लोगों तक ही स्वच्छ पेयजल पहुंचता था लेकिन अब 99.9 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ जल पहुंच रहा है।
राष्ट्रपति ने बल दिया कि वह लोग जो यह कहते हैं कि इस्लामी क्रांति ने क्या किया? तो उनसे कहना चाहिए कि क्रांति के समय की तुलना में अब हम 63 प्रतिशत अधिक वेस्टवाॅटर को फ़िल्टर कर रहे हैं।
राष्ट्रपति रूहानी ने कोरोना वायरस के फैलाव की वजह से हमें बिजली और पानी की अधिक आवश्यकता है और पानी की कमी लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकती है।
उनका कहना था कि प्रतिबंधों के काल में ईरान बिजली और पानी के उद्योग की आवश्यकता के बड़े भाग को स्थानीय स्तर पर पूरा करने में सफल रहा है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!