ईरान और रूस ने अमरीका के एकपक्षीयवाद का मुक़ाबला करने पर बल दिया, रूहानी और पुतीन की टेलीफ़ोनी वार्ता
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन से टेलीफ़ोनी वार्ता में परमाणु समझौते के समर्थन और अमरीका की एकपक्षीय नीतियों के मुक़ाबले में रूस के दृष्टिकोणों की सराहना करते हुए समस्त क्षेत्रों में तेहरान-रूस के संबंधों में विस्तार पर बल दिया है।
राष्ट्रपति रूहानी ने गुरुवार को अंजाम पाने वाली इस टेलीफ़ोनी वार्ता में राजनैतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक स्तर सहित समस्त क्षेत्रों में मास्को के साथ संतुलित और द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार पर बल दिया और दोनों देशों के बीच हुए समझौतों के क्रियान्वयन के लिए तेहरान और मास्को के अधिकारियों की निरंतर वार्ताओं और विचार विमर्श पर प्रसन्नता व्यक्त की।
डाक्टर हसन रूहानी ने इस वार्ता में सीरिया में शांति और स्थिरता की स्थापना के उद्देश्य से ईरान, रूस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों के बीच वर्चुअल बैठक की ओर संकेत किया और इस लक्ष्य विशेषकर मानवीय मुद्दों को व्यवहारिक बनाने के लिए आस्ताना प्रक्रिया में तीनों देशों के सहयोग के जारी रहने पर बल दिया।
ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने एक अंतर्राष्ट्रीय समझौते के रूप में परमाणु समझौते की रक्षा और इसके पूर्ण क्रियान्वयन पर बल देते हुए ईरान पर लगे हथियारों के प्रतिबंधों की समयसीमा बढ़ाने के लिए अमरीका की हालिया कार्यवाहियों और वाशिंग्टन के एकपक्षीयवाद का मुक़ाबला किए जाने को आवश्यक क़रार दिया।
इस मुलाक़ात में रूस के राष्ट्रपति ने परमाणु समझौते के बारे में अपने देश के दृष्टिकोण का ब्योरा देते हुए कहा कि पांच साल गुज़रने के बावजूद हम इस अंतर्राष्ट्रीय सहमति का समर्थन करते हैं और इसकी रक्षा और इसको लागू करने पर बल देते हैं।
रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने समस्त क्षेत्रों में ईरान के साथ संबंधों में विस्तार पर बल दिया और कहा कि कोरोना वायरस से मुक़ाबले और अनुभवों के आदान प्रदान में ईरान के साथ सहयोग का हम स्वागत करते हैं। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!