कोरोना का टीका बनाने के बहुत क़रीब पहुंचा ईरान
ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री ने देश की कई चिकित्सा टीमों द्वारा कोरोना के टीके पर किए जा रहे शोध के बारे में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा है कि ईरान कोरोना का टीका बनाने के बहुत क़रीब पहुंच गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के स्वास्थ्य मंत्री सईद नमकी ने कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए देश की 57 अलग-अलग विशेषज्ञों की टीमों द्वारा किए जा रहे शोधों के बारे में एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि, कोविड-19 का मुक़ाबला करने में सक्रिया दुनिया भर के विशेषज्ञों की टीमों में ईरान अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को बनाने के लिए दुनिया भर में जारी शोधों में ईरान का महत्वपूर्ण रोल रहेगा। सईद नमकी ने कहा कि, कोरोना के टीके का पशुओं पर होने वाला टेस्ट और उसका परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है। उन्होंने बताया कि हम बहुत जल्द इसका मानव परीक्षण करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण बहुत तेज़ी से फैलता जा रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक़, इस समय पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 कोरोड़ 40 लाख को पार कर चुकी है जिनमें से लगभग 6 लाख लोगों की जानें जा चुकी हैं। (RZ)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए