संवेदनशील चरण में विदेशमंत्री का इराक़ दौरा, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
(last modified Mon, 20 Jul 2020 11:04:23 GMT )
Jul २०, २०२० १६:३४ Asia/Kolkata
  • संवेदनशील चरण में विदेशमंत्री का इराक़ दौरा, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि तेहरान, हमेशा बग़दाद और अरबील के साथ अच्छे संबंधों का इच्छुक रहा है। उन्होंने यह बातें इराक़ी कुर्दिस्तान के प्रशासन के केन्द्रीय स्थानीय अरबील में कुर्द नेताओं से मुलाक़ात में कही।

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अरबील में इराक़ी कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख और इराक़ी कुर्दिस्तान प्रशासन के पूर्व प्रमुख मसऊद बारेज़ानी से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने इराक़ के भीतरी मामलों सहित क्षेत्रीय और राजनैतिक विषयों पर विचार विमर्श किया।

इसके साथ ही समस्त क्षेत्रों विशेषकर आर्थिक मैदानों में परस्पर संबंधों में विस्तार पर भी बल दिया। ईरान के विदेशमंत्री ने इराक़ की राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के महत्व पर बल देते हुए ईरान और इराक़ के संबंध समस्त क्षेत्रों में अधिक से अधिक विस्तृत किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मुलाक़ात में कुर्द नेता मसऊद बारेज़ानी ने भी ईरान और इराक़ के राष्ट्रों के बीच मज़बूत रिश्तों की ओर संकेत करते हुए आतंकवादी गुट दाइश को पराजित करने में शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की भूमिका को अस्वीकार्य क़रार देते हुए कहा कि इराक़ी कुर्दिस्तान का क्षेत्र कभी भी ईरान की सुरक्षा और हितों के लिए किसी भी प्रकार के ख़तरे की जगह में तबदील नहीं होगा।

इस मुलाक़ाता में मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और मसऊद बारेज़ानी ने स्वास्थ्य सिद्धांतों पर प्रतिबद्ध रहते हुए व्यापारिक लेनदेन के विस्तार पर भी बल दिया। इराक़ी कुर्दिस्तान के प्रमुख नचीरवान बारेज़ानी ने भी ईरान के विदेशमंत्री के साथ अरबील में संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि ईरान, इराक और कुर्दिस्तान क्षेत्र का महत्वपूर्ण पड़ोसी,  दोस्त देश और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शक्ति है। उन्होंने कहा कि ईरान के विदेशमंत्री के साथ होने वाली मुलाक़ात में दोनों पक्षों ने इराक के आंतरिक मामलों सहित क्षेत्रीय और राजनैतिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया और समस्त क्षेत्रों विशेषकर आर्थिक क्षेत्र में परस्पर संबंधों में विस्तार पर भी बल दिया।

इस प्रेस कांफ़्रेंस में ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने भी ईरान के लिए इराक़ और इराक़ी कुर्दिस्तान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ईरान, हमेशा इराक़ के साथ संबंधों और सहयोग के विस्तार का इच्छुक है।

ज्ञात रहे कि ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने बग़दाद दौरे के अवसर पर इराक़ी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद सभापति, इराक़ी ज्यूडिशियल परिषद के चेयरमैन, अलहश्दुश्शाबी और अलफ़त्ह गठबंधन के प्रमुखों और इराक़ी राजनैतिक पार्टी हिकमत के नेता से अलग अलग मुलाक़ातों के दौरान परस्पर रुचि साहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स