ईरानी विमान के यात्रियों की जान ख़तरे में डालना, अमरीका का हवाई आतंकवाद हैः रूहानी
(last modified Wed, 29 Jul 2020 11:48:49 GMT )
Jul २९, २०२० १७:१८ Asia/Kolkata
  • ईरानी विमान के यात्रियों की जान ख़तरे में डालना, अमरीका का हवाई आतंकवाद हैः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई कोरिडोर में अमरीकी युद्धक विमानों की ओर से ईरानी एयर लाइनों के यात्रियों की जान ख़तरे में डालना, हवाई आतंकवाद है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका ने पहली बार ऐसा नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार की इस शैतानी कार्यवाही से पता चलता है कि उसकी ईरान दुश्मन नीतियां विफल हो चुकी हैं।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अमरीका के पास केवल एक रास्ता बचा है और यह है कि वह सत्य, क़ानून, समझौते और सिद्धांतों पर अमल और ईरान की जनता को पहुंचने वाले नुक़सान की भरपाई करे।

राष्ट्रपति रूहानी ने नागरिक उड्डयन के अंतर्राष्ट्रीय संगठन, सुरक्षा परिषद और समस्त देशों से मांग की है कि अमरीकी सरकार की इस आतंकवादी कार्यवाही पर उसको सज़ा दें।

राष्ट्रपति रूहानी ने ईरान के विरुद्ध हथियारों के प्रतिबंधों की अवधि में वृद्धि की अमरीकी सरकार की कोशिशों की ओर संकेत करे हुए कहा कि अमरीकी, ईरान के विरुद्ध एक प्रस्ताव पारित कराने के लिए सुबह से शाम तक दलाली करते हैं किन्तु उन्हें अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली और अगर वह इस में सफल भी हो जाएंगे तो ईरान उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि दुश्मन, ईरान की अर्थव्यवस्था को ख़राब करने और आर्थिक आधारों को तबाह करना चाहता है।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरान की जनता अपनी होशियारी से दुश्मनों की साज़िशों और अफ़वाहों को विफल बना देगी। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स