ईरान, कोरोना से 196 लोगों की मौत, पूरी दुनिया में एक करोड़ 69 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मरीज़
ईरान में कोरोना से एक दिन में 196 लोगों की मौत हुई जबकि देश के कई प्रांतों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के ढाई हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए और 196 लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टर सीमा सादात लारी ने बुधवार को देश में कोरोना वायरस के ताज़ा आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,636 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इनमें से 1604 लोगों को अस्पतालों में एडमिट किया गया जबकि बाक़ी अन्य को आवश्यक सेवाएं प्रदान करके घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2 लाख 98 हज़ार 909 हो गई है। डॉक्टर सीमा सादात लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस के कारण 196 लोगों की मौत हो गई और अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16,343 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने इसी तरह बताया कि ईरान में अब तक कोरोना के 2 लाख 59 हज़ार 116 मरीज़ों का सफलता के साथ उपचार करके उन्हें अस्पतालों से घर भेजा जा चुका है। इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या एक करोड़ 69 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा हो गई है जिनमें से एक करोड़ से ज़्यादा लोगों का सफलता से उपचार किया जा चुका है। कोरोना वायरस के चलते अब तक पूरी दुनिया में कम से कम 6 लाख 64 हज़ार 300 लोगों की मौत हो चुकी है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!