ईरान ने लेबनान की तरफ़ बढ़ाया मदद का हाथ, लेबनान को भी है मदद की ज़रूरत
(last modified Wed, 05 Aug 2020 09:20:38 GMT )
Aug ०५, २०२० १४:५० Asia/Kolkata
  • ईरान ने लेबनान की तरफ़ बढ़ाया मदद का हाथ, लेबनान को भी है मदद की ज़रूरत

राष्ट्रपति डाक्ट हसन रूहानी ने बैरूत की बंदरगाह पर होने वाले भीषण धमाके पर सांत्वना देते हुए कहा कि मानवताप्रेमी कार्यवाहियों के अंतर्गत ईरान, लेबनान के लिए चिकित्सा और दवाओं की मदद भेजने, घायलों के उपचार तथा हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति रूहानी ने बुधवार को लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन के नाम संदेश में बैरूत की दुखद घटना पर लेबनानी सरकार और जनता से हमदर्दी दिखाते हुए घायलों के शीघ्र ठीक होने और हताहत होने वालों के लिए ईश्वरीय कृपा और दया की दुआ की।

राष्ट्रपति रूहानी ने अपने संदेश में बल दिया कि ईरान सरकार, मानवता प्रेमी कार्यवाहियों के अंतर्गत लेबनान की हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की है कि इस घटना के कारणों का जल्दी पता लगे और बैरूत में शांति स्थापित रहे।

दूसरी ओर लेबनान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख जार्ज कत्ताना ने ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख करीम हिम्मती से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि घायलों के उपचार के लिए लेबनान को ईरान की सरकार और इस देश की रेड क्रिसेंट सोसायटी की मदद की ज़रूरत है।

ज्ञात रहे कि बैरूत की बंदरगाह पर एक भंडार में भीषण धमाका हुआ जिसमें अब तक 80 लोगों के हताहत और 4000 से अधिक के घायल होने की सूचना है। (AK)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 

टैग्स