अमरीका व इस्राईल के परमाणु हथियार पूरे क्षेत्र के लिए ख़तराः ज़रीफ़
(last modified Thu, 06 Aug 2020 13:02:11 GMT )
Aug ०६, २०२० १८:३२ Asia/Kolkata
  • अमरीका व इस्राईल के परमाणु हथियार पूरे क्षेत्र के लिए ख़तराः ज़रीफ़

विदेश मंत्री ने अमरीका द्वारा हीरोशीमा पर परमाणु बम गिराए जाने के अमानवीय अपराध की बरसी पर, दुनिया से परमाणु बम के दुःस्वप्न को ख़त्म किए जाने की मांग की है।

विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने गुरुवार को दूसरे विश्व युद्ध में अमरीका द्वारा जापान के हीरोशीमा नगर पर परमाणु हमले की 75वीं बरसी के उपलक्ष्य में एक ट्वीट करके कहा है कि 75 साल पहले आज ही के दिन अमरीका के माथे पर निर्दोषों के ख़िलाफ़ परमाणु हथियार के सबसे पहले और एकमात्र प्रयोगकर्ता देश होने का कलंक लगा था। उन्होंने इस बात की तरफ़ इशारा करते हुए कि ज़ायोनी शासन, पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में सबसे अधिक परमाणु हथियार रखने वाला शासन है, कहा है कि आज अमरीका व इस्राईल के परमाणु हथियार हमारे क्षेत्र के लिए ख़तरा बने हुए हैं।

 

ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने दुनिया से परमाणु हथियारों की तैयारी और उन्हें एकत्र करने पर अंकुश लगाने की अपील की और कहा कि काफ़ी समय पहले से परमाणु दुःस्वप्न की समाप्ति और दोनों पक्षों के निश्चित अंत की रणनीति विलम्बित हो चुकी है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए