हम फिलिस्तीनियों का साथ देते रहेंगे, ईरानी विदेशमंंत्री का खुला एलान!
(last modified Sun, 16 Aug 2020 12:12:29 GMT )
Aug १६, २०२० १७:४२ Asia/Kolkata
  • हम फिलिस्तीनियों का साथ देते  रहेंगे, ईरानी विदेशमंंत्री का खुला एलान!

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने अपने फिलिस्तीनी समकक्ष से एक टेलीफोनी वार्ता में कहा कि ईरान, अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले फिलिस्तीनियों का साथ देता रहेगा।

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने इस टेलीफोनी वार्ता में बल दिया कि फिलिस्तीनी जनता के संघर्ष में उनका साथ देना बहुत ज़रूरी है। 

इस टेलीफोनी वार्ता में फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाज़ मालेकी ने फिलिस्तीनी जनता के समर्थन के लिए ईरान का आभार प्रकट किया और अपने अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखने के फिलिस्तीनियों के संकल्प पर बल  देते हुए कहा कि फिलिस्तीनी, ज़ायोनी शासन के अवैध क़ब्ज़े से अपनी भूमियों को स्वतंत्र कराने के अपने संकल्प पर प्रतिबद्ध हैं। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने गत गुरुवार को यूएई और इ्सराईल के मध्य लज्जाजनक डील के बाद फिलिस्तीन के इस्लामी जेहाद संगठन के महासचिव ज़ेयाद अन्नुखाला और  फिलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनीया से टेलीफोनी वार्ता की थी। 

विदेशमंत्री ने इन टेलीफोनी वार्ताओं में यूईए द्वारा इस्राईल के साथ सामान्य संबंध स्थापित किये जाने के फैसले की आलोचना करते हुए बल दिया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान हमेशा फिलिस्तीनी लक्ष्य का समर्थन करता है। 

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूएई और इस्राईल के मध्य सामान्य संबंध स्थापना की घोषाण की जिसके विरोध में पूरे इस्लामी जगत में प्रदर्शन हो रहे हैं और इसे इस्लामी जगत और फिलिस्तीन के साथ गद्दारी कहा जा रहा है। 

इस्राईल ने अरब देशों के साथ संबंध स्थापित करने का प्रयास कई बरसों से आरंभ कर रखा है जबकि इसके साथ ही वह फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा और दमन भी जारी रखे है।Q.A

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!