सुरक्षा परिषद में अमरीकी प्रस्ताव की नाकामी ट्रम्प प्रशासन के मुंह पर ईरान का तमाचा ही नहीं इलाक़े में बहुत बड़े बदलाव की शुरुआत भी है!
अमरीका के लिए गत शुक्रवार की घटना सुरक्षा परिषद के पूरे इतिहास में एक यादगार घटना के रूप में याद रखी जाएगी। सुपर पावर होने का दावा करने वाले अमरीका के प्रस्ताव को केवल डोमिनिकन गणराज्य का समर्थन मिला जबकि अमरीका के यूरोपीय घटकों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करने से इंकार कर दिया।
चीन और रूस तो इस प्रस्ताव को हर हाल में रोकने का इरादा रखते थे मगर उन्हें इस प्रस्ताव को रोकने के लिए वीटो पावर का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ा।
ईरानियों ने इस ख़ुशी का जश्न मनाया और उन्हें जश्न मनाने का अधिकार भी है क्योंकि ईरानी कूटनैतिक विभाग ने बड़ी कामयाबी से अपना काम किया जिसके नतीजे में अमरीका अकेला पड़ता चला गया। अमरीका को ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी से यह संदेश मिला है कि वह दौर अब हमेशा के लिए गुज़र गया जब यूरोप की विदेश नीति पर अमरीका का सिक्का चलता था।
ट्रम्प प्रशासन को सुरक्षा परिषद में दरअस्ल ज़ोरदार तमाचा लगा है वह भी उस समय जब अमरीका में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव में राष्ट्रपति ट्रम्प की स्थिति काफ़ी कमज़ोर बताई जा रही है। इस स्थिति ने ट्रम्प प्रशासन को इतना बेचैन कर दिया कि वह बे सर पैर की बातें करने लगे हैं। ट्रम्प ने कहा है कि वह ईरान पर पुनः हथियारों का प्रतिबंध लगवाने के लिए परमाणु समझौते के ट्रिगर अनुच्छेद को प्रयोग करेंगे जिससे अमरीका पहले ही बाहर निकल चुका है।
अब स्थिति यह है कि सर्दियों का मौसम आने तक ईरान के लिए हथियारों के रास्ते खुल जाएंगे और वह रूस से एसयू-57 युद्धक विमान, एसयू-35 युद्धक विमान, एस-400 वायु रक्षा सिस्टम और टी-90 टैंक बहुत आराम से ख़रीद सकता है जबकि ईरान के पास पहले से ही बहुत बड़ी मिसाइल ताक़त मौजूद है।
इसका मतलब यह है कि 1 अकतूबर के बाद से पश्चिमी एशिया के इलाक़े में शक्ति के संतुलन में बुनियादी रूप से बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव में इस्राईल का पूर्व सैनिक वर्चस्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और अमरीका का प्रभाव बीते ज़माने की बात बनकर रह जाएगा।
अमरीका की सुपर पावर की हैसियत बहुत तेज़ी से ढहती जा रही है। सुरक्षा परिषद में अमरीका की नाकामी बहुत बड़ी घटना है और आने वाले दिनों में दूसरी बड़ी घटनाओं का इशारा भी है।
अब्दुल बारी अतवान
अरब जगत के विख्यात लेखक व टीकाकार
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए