आईएईए के साथ सामान्य संबंध चाहते हैंः ज़रीफ़
ईरान के विदेश मंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि तेहरान, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सामान्य संबंधों का इच्छुक है।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट करके आईएईए के महानिदेशक के साथ अपनी अत्यंत सकारात्मक मुलाक़ात की तरफ़ इशारा करते हुए एजेंसी के साथ सामान्य संबंधों के लिए तेहरान की तैयारी की घोषणा की और कुछ उल्लंघनों की ओर से सचेत किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ईरान पूरी तरह से पारदर्शी रहा है और इस तरह के मामलों में जो निरीक्षण होते हैं उनका 92 प्रतिशत सिर्फ़ ईरान में हुआ है। विदेश मंत्री ने इसी के साथ सचेत किया है कि कुछ लोग, ख़त्म हो चुके मामलों को फिर से खोलने के लिए दबाव डाल कर इस पारदर्शिता को ख़त्म करना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक राफ़ाएल ग्रोसी सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय यात्रा पर तेहरान पहुंचे थे। उन्होंने मंगलवार को ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था अली अकबर सालेही से मुलाक़ात और वार्ता की। इस मुलाक़ात में उन्होंने कहा कि आईएईए में किसी तरह की घुसपैठ नहीं है लेकिन दबाव है और यह भी वैश्विक राजनीति का एक भाग है। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए