आईएईए को दो जगहों का मोआयना करने की ईरान से मिली इजाज़त
(last modified Thu, 27 Aug 2020 06:29:17 GMT )
Aug २७, २०२० ११:५९ Asia/Kolkata
  • आईएईए को दो जगहों का मोआयना करने की ईरान से मिली इजाज़त

ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए को दो जगहों का मोआयना करने की इजाज़त दे दी है, जिसे देखने का इस एजेंसी ने निवेदन किया था।

आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी के दो दिन के तेहरान दौरे के अंत में दोनों पक्षों ने आपस में हुयी उच्च स्तरीय बात के नतीजे और सहमतियों के बारे में संयुक्त बयान जारी किया।

आईएईए की ओर से वेबसाइट पर जारी हुए बयान के मुताबिक़, सेफ़गार्ड समझौते और पूरक प्रोटोकॉल पर ईरान द्वारा पूरी तरह अमल को सुचारू बनाने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और इस्लामी गणतंत्र ईरान आपसी सहयोग और भरोसे को मज़बूत बनाने पर सहमत हुए हैं। इन दोनों समझौतों पर ईरान 16 जनवरी 2016 से अस्थाई तौर पर अमल कर रहा है।

बयान के मुताबिक़, ईरान और आईएईए सघन बातचीत के बाद, एजेंसी द्वारा सेफ़गार्ड पर अमल से जुड़े पेश किए गए बिन्दुओं के हल पर सहमत हुए। इस संबंध में ईरान अपनी इच्छा से आईएईए को उन दो जगहों के मुआयने की इजाज़त दे रहा ही जिसे देखने का उसने निवेदन किया था। इसी तरह ईरान इन मुद्दों को हल करने से संबंधित आईएईए की सत्यापन गतिविधियों को भी सुचारू बनाएगा।

इस बयान के मुताबिक़, दोनों जगहों के मुआयने और सत्यापन प्रक्रिया की तारीख़ पर सहमति हो गयी है।

आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी, दिसंबर 2019 में पदभार संभालने के बाद, सोमवार को पहली बार ईरान के दौरे पर आए और ईरानी अधिकारियों से बातचीत की।(MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!

 

 

टैग्स