अमरीका के विरुद्ध सभी एकजुट हो गये, क्या वाशिंग्टन स्नैप बैक मैकेनिज़्म का प्रयोग कर पाएगा?
(last modified Wed, 02 Sep 2020 07:22:44 GMT )
Sep ०२, २०२० १२:५२ Asia/Kolkata
  • अमरीका के विरुद्ध सभी एकजुट हो गये, क्या वाशिंग्टन स्नैप बैक मैकेनिज़्म का प्रयोग कर पाएगा?

इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेशमंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सैयद अब्बास इराक़ची ने मंगलवार को विएना में परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग की 16वीं बैठक की समाप्ति के बाद आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी से मुलाक़ात की।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक ने ईरान के विदेशमंत्री से अपनी मुलाक़ात को सकारात्मक बताया और ईरान तथा आईएईए के बीच सहयोग का क्रम जारी रखने पर बल दिया।

इस अवसर पर दोनों पक्षों ने ग्रोसी के हालिया ईरान दौरे के अवसर पर आईएईए और ईरान के बीच जारी होने वाले संयुक्त बयान का स्वागत करते हुए परस्पर सहयोग पर ख़ुशी ज़ाहिर की और ईरान तथा आईएईए के बीच सद्भावना से सहयोग का जारी रखने पर बल दिया।

इस मुलाक़ात में विएना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में ईरान के स्थाई राजदूत काज़िम ग़रीबाबादी भी शामिल थे।

इससे पहले उप विदेशमंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा था कि परमाणु समझौते के सदस्य, अमरीका को इस समझौते का भागीदार नहीं समझते हैं और परिणाम में वह अमरीका के लिए परमाणु समझौते के मैकेनिज़्म या सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 के प्रयोग के हक़ को स्वीकार नहीं करते।

उन्होंने विएना दौरे के अवसर पर आईआरआईबी से बात करते हुए कहा कि परमाणु समझौते के अन्य सदस्य, अमरीका की ओर से स्नैप बैक मैकेनिज़्म क प्रयोग के प्रयासों को ग़ैर क़ानूनी क़रार देते हैं और इस बात पर विश्वास रखते हैं कि अमरीका की यह कार्यवाही प्रभावी नहीं होगी और परमाणु समझौते के सदस्यों सहित विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के सदस्यों का भी यही कहना है।

ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा कि परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग की 16वीं बैठक में अमरीका की संभावित कार्यवाहियों पर भी चर्चा हुई किन्तु परमाणु समझौते के समस्त सदस्यों ने इस समझौते को कूटनीति की बड़ी सफलता क़रार देते हुए इसकी रक्षा पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि ईरान, परमाणु समझौते के समस्त सदस्य इस समझौते को भरपूर ढंग से लागू करने के इच्छुक हैं और ईरान की ओर से परमाणु वचनों मं कमी से संबंधित उनकी राय अलग है।

ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा कि हम भी उनसे ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को उठाने से संबंधित अपने किए गये वचनों पर अमल करने की मांग करते हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स