ईरान, 116 लोगों की मौत, लगभग 3 लाख 45 हज़ार लोग हुए ठीक
(last modified Sat, 12 Sep 2020 10:44:23 GMT )
Sep १२, २०२० १६:१४ Asia/Kolkata
  • ईरान, 116 लोगों की मौत, लगभग 3 लाख 45 हज़ार लोग हुए ठीक

ईरान में 3 लाख 45 हज़ार से ज़्यादा लोग करोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों में लगभग 3 लाख 44 हज़ार 516 लोग ठीक हो चुके हैं और 2 हज़ार 139 लोग इस वायरस की ताज़ा चपेट में आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने शनिवार को प्रेस कान्फ़्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 हज़ार 139 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 1138 लोग भर्ती हुए और बाक़ी लोगों को चेकअप और ज़रूरी दवाओं के साथ घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ईरान में अब कोविड-19 की चपेट में आने वालों की तादाद 3 लाख 99 हज़ार 940 हो गयी है।

इसी तरह उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 116 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुयी है। इस तरह कोरोना वायरस कोविड-19 से ईरान में मरने वालों की कुल तादाद अब 23 हज़ार 29 हो गयी है।

दुनिया में अब तक 2 करोड़, 86 लाख, 91 हज़ार 656 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 2 करोड़ 60 लाख 6 हज़ार 126 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 लाख 20 हज़ार 460 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका, भारत, ब्राज़ील, रूस और पेरू में क्रमशः कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा केसेज़ हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स