ईरान, कोरोना से 128 लोगों की मौत, 3 लाख 46 हज़ार से अधिक का सफल इलाज
ईरान में 3 लाख 46 हज़ार से ज़्यादा लोग करोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों में लगभग 3 लाख 46 हज़ार 242 लोग ठीक हो चुके हैं और 2 हज़ार 89 लोग इस वायरस की ताज़ा चपेट में आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने रविवार को प्रेस कान्फ़्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 हज़ार 89 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 956 लोग भर्ती हुए और बाक़ी लोगों को चेकअप और ज़रूरी दवाओं के साथ घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ईरान में अब कोविड-19 की चपेट में आने वालों की तादाद 4 लाख 2 हज़ार 29 हो गयी है।
इसी तरह उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुयी है। इस तरह कोरोना वायरस कोविड-19 से ईरान में मरने वालों की कुल तादाद अब 23 हज़ार 157 हो गयी है।
दुनिया में अब तक 2 करोड़, 89 लाख, 64 हज़ार 711 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 2 करोड़ 84 लाख 3 हज़ार 914 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 लाख 24 हज़ार 951 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमरीका, भारत, ब्राज़ील, रूस और पेरू में क्रमशः कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा केसेज़ हैं। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए