ईरान, आइज़ोटाॅप बनाने और उसके संवर्धन में सक्षमः सालेही
(last modified Mon, 14 Sep 2020 16:59:48 GMT )
Sep १४, २०२० २२:२९ Asia/Kolkata
  • ईरान, आइज़ोटाॅप बनाने और उसके संवर्धन में सक्षमः सालेही

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख का कहना है कि देश, आइज़ोटाप के बनाने और उसके संवर्धन में सक्षम हो चुका है।

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख का कहना है कि देश अब उन सीमित देशों की सूचि में आ गया है जो आइज़ोटाॅप के बनाने और उसके संवर्धन में सक्षम हैं।

अली अकबर सालेही ने रूस के साथ स्थिर आइज़ोटाॅप के क्षेत्र में सहयोग की ओर संकेत करते हुए सोमवार को कहा कि स्थिर आईसोटाॅप के संवर्धन से संबन्धित डिज़ाइनिंग का काम ईरानी विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि इस समय स्थिर आईसोटाॅप के संवर्धन के लिए सेंट्रीफ्यूज़-IRI का प्रयोग किया जा रहा है।  सालेही ने बताया कि ईरानी विशेषज्ञों ने शानदार साॅफ्टवेयर डिज़ाइन किये हैं।  ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ने बताया कि स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में हमने उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। 

टैग्स