ईरान, 144 से अधिक की मौत, लगभग 3 लाख 55 हज़ार से अधिक का सफल इलाज
(last modified Fri, 18 Sep 2020 11:09:22 GMT )
Sep १८, २०२० १६:३९ Asia/Kolkata
  • ईरान, 144 से अधिक की मौत, लगभग 3 लाख 55 हज़ार से अधिक का सफल इलाज

ईरान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि 144 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता डाॅक्टर सीमा सादात लारी ने शुक्रवार को देश में कोरोना के ताज़ा आंकड़ों की सूचना देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3 हज़ार 49 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 4 लाख 16 हज़ार 198 हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि इनमें 3 लाख 55 हज़ार 505 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता डाॅक्टर सीमा सादात लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के घातक वायरस ने 144 लोगों की जान ले ली। उन्होंने कहा कि अब ईरान में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 23 हज़ार 952 हो गई है। इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 3 करोड़ से अधिक हो गयी है। इनमें से दो करोड़ 20 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि लगभग 9 लाख 51 से अधिक की मौत हो चुकी है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स