ईरान की आज़रबाइजान और अर्मीनिया को खुली धमकी, ईरान पर किसी भी हमले का तुरंत जवाब दिया जाएगा
ईरान ने क़ाराबाग़ क्षेत्र में युद्धरत दोनों पक्षों को धमकी देते हुए कहा है कि दोनों पक्षों में से किसी एक की ओर से अगर ईरान की धरती पर हमला तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि क़ाराबाग़ के संघर्षरत दोनों पक्षों में किसी की ओर से ईरान की धरती पर हमला किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में जारी सारी गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है और ईरान पूरी सूक्ष्मता के साथ इन पर नज़र रखे हुए है।
श्री ख़तीबज़ादे ने कहा कि ईरान अपनी धरती पर किसी भी तरह से हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसने इस बारे में दोनों पक्षों को गंभीरता से वार्निंग दे दी है। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर आज़रबाइजान गणराज्य की अखंडता का स्मान, आम नागरिकों पर हमले न करने, झड़पों को समाप्त करके वार्ता की मेज़ पर आने पर बल दिया और कहा कि इन लक्ष्यों को व्यवहारिक बनाने के लिए ईरान मदद करने पर तैयार है।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए