ईरानी जनता को अमरीका से दुश्मनी के अलावा किसी और चीज़ की अपेक्षा नहीं हैः रूहानी
(last modified Tue, 06 Oct 2020 13:25:16 GMT )
Oct ०६, २०२० १८:५५ Asia/Kolkata
  • ईरानी जनता को अमरीका से दुश्मनी के अलावा किसी और चीज़ की अपेक्षा नहीं हैः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने ईरानी राष्ट्र से अमरीका की दशकों पुरानी जारी दुश्मनी की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र को अमरीका से दुश्मनी के अलावा किसी और चीज़ की अपेक्षा नहीं है।

राष्ट्रपति रूहानी ने मंगलवार को सरकार के आर्थिक समन्वय आयोग की बैठक में कहा कि ईरानी जनता को उन देशों से जो अनचाहे मन से अमरीकी प्रतिबंधों का साथ दे रहे हैं, यह अपेक्षा है कि वे अमरीका की मानवता विरोधी कार्यवाहियों में उसका साथ दें।

राष्ट्रपति ने अमरीकी दुश्मनी के मुक़ाबले में ईरानी जनता के प्रतिरोध और संघर्ष की ओर संकेत करते हुए कहा कि इराक़ द्वारा ईरानी जनता पर थोपे गये आठ वर्षीय युद्ध के वर्षों बाद युद्ध के कई आयाम स्पष्ट हुए उसी तरह ईरान के विरुद्ध छेड़े गये आर्थिक युद्ध के भी सूक्ष्म आयाम जनता पर आने वाले वर्षों में स्पष्ट होंगे।

राष्ट्रपति रूहानी ने इसी प्रकार ईरानी जनता को उसके अधिकार दिलवाने के लिए विदेशमंत्रालय, सरकार की क़ानूनी संस्थाओं और सेन्ट्रल बैंक सहित संबंधित और प्रभावी संस्थाओं के प्रयासों की ओर संकेत किया और कहा कि ईरान की विदेशी मुद्राओं को छुड़ाने के लिए और अधिक और व्यापक प्रयास किए जाएं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स