ईरान, कोरोना के मामलों में फिर उछाल, 239 की मौत, 4 हज़ार से अधिक संक्रमित
(last modified Wed, 07 Oct 2020 12:12:47 GMT )
Oct ०७, २०२० १७:४२ Asia/Kolkata
  • ईरान, कोरोना के मामलों में फिर उछाल, 239 की मौत, 4 हज़ार से अधिक संक्रमित

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने ईरान में कोरोना संक्रमण के 4 हज़ार से अधिक नये मामलों और गत 24 घंटों में 239 बीमारों की मौत की सूचना दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने बुधवार को ईरान में कोरोना के ताज़ा आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि गत 24 घंटों के दौरान 4 हज़ार 19 नये मरीज़ों की पहचान की गयी है जिनमें से 1 हज़ार 820 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हुए जबकि बाक़ी को आरंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

सीमा सादात लारी ने बताया कि ईरान में कोविड-19 के कुल बीमारों की संख्या 4 लाख 83 हज़ार 844 तक पहुंच गयी है और पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 239 मरीज़ों की मृत्यु हो गयी जिसके बाद इस बीमारी से ईरान में मरने वालों की कुल संख्या, 27 हज़ार 658 तक पहुंच गयी।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता के अनुसार अब तक 3 लाख 97 हज़ार 109 रोगी कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं ।

पूरी दुनिया में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ 60 लाख से अधिक हो चुकी है जिनमें से कम से कम 10 लाख लोगों की मृत्यु हो गयी है और 2 करोड़ 70 लाख से अधिक मरीज़ स्वस्थ हो गये हैं।

अमरीका में 77 लाख से अधिक कोरोना के मरीज़ों का पता चला है जबकि 2 लाख 16 हज़ार रोगियों की मृत्यु हो चुकी है जिसकी वजह से कोरोना ग्रस्त देशों की सूचि में अमरीका का नाम सब से ऊपर है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स