ईरान की विदेशी मुद्रा छुड़ाने के लिए भरपूर कोशिश की जाएः राष्ट्रपति रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी देश की सील विदेशी मुद्रा तक पहुंच के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने पर बल दिया है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को सरकार के आर्थिक समन्वय आयोग की बैठक में कहा कि यद्यपि अमरीकी प्रतिबंधों ने ईरान के आर्थिक लेनदेन के मामले को कठिन कर दिया है किन्तु जो प्रयास हुए हैं उनके द्वारा इन स्रोतों से लाभ उठाने का मामला बढ़ गया है और इनको आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन और मूलभूत चीज़ों के लिए विशेष किया जाएगा।
राष्ट्रपति रूहानी ने इस बैठक में विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ की चीन यात्रा के बाद पेश की गयी रिपोर्ट के बाद कहा कि दुनिया के सभी देशों के आर्थिक विकास एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उनका कहना था कि इस चरण में चीन, यूरेशियाई क्षेत्र के देशों और पड़ोसियों के साथ प्राथमिक संबंधों को मज़बूत करके ऊर्जा और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक संबंधों को विस्तृत करके विशेष कार्यक्रम बनाए जा सकते हैं।
उनका कहना था कि ईरान सरकार क्षेत्रीय देशों के साथ होने वाले समझौतों को व्यवहारिक बनाने के लिए बहुत तेज़ कार्यवाही कर रही है। उनका कहना था कि यूरेशियाई संघ के साथ ईरान का सहयोग विस्तार, आर्थिक लेहाज़ से बहुत ही महत्वपूर्ण है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए