कराबाख़ क्षेत्र के स्थाई समाधान में सहायता के लिए तैयार हैंः ईरान
(last modified Thu, 15 Oct 2020 17:27:59 GMT )
Oct १५, २०२० २२:५७ Asia/Kolkata
  • कराबाख़ क्षेत्र के स्थाई समाधान में सहायता के लिए तैयार हैंः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हम कराबाख़ क्षेत्र के स्थाई एवं शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर हैं जिसके लिए सहायता कर सकते हैं।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया गया गुरूवार को ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ और आज़रबाइजान गणराज्य के विदेशमंत्री जैहून बाएरामोफ के बीच टेलिफोनी वार्ता में कराबाख़ मुद्दे सहित क्षेत्रीय परिवर्तनों पर चर्चा की गई।  इस बातचीत में जवाद ज़रीफ ने कहा कि तेहरान इस मामले के शांतिपूर्ण समाधान के लिए सहायता करने को तैयार है।  आज़रबाइजान के विदेशमंत्री ने ईरान के इस प्रस्ताव का स्वागत किया है।

याद रहे कि कराबाख़ क्षेत्र को लेकर आर्मीनिया और  आज़रबाइजान गणराज्य के बीच लंबे समय से मतभेद चला आ रहा है।  यह विवाद 1988 से आरंभ हुआ जो अबतक जारी है।  27 सितंबर 2020 से फिर से इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच युद्ध चल रहा है। 

टैग्स