ईरान, आईएआईए से अच्छा सहयोग कर रहा हैः ग्रोसी
(last modified Wed, 28 Oct 2020 04:32:00 GMT )
Oct २८, २०२० १०:०२ Asia/Kolkata
  • ईरान, आईएआईए से अच्छा सहयोग कर रहा हैः ग्रोसी

आईएईएन के महानिदेशक ने कहा है कि ईरान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ अच्छा सहयोग कर रहा है।

रफ़ाएल ग्रोसी ने एसोशिएटेड प्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि आएईएई और ईरान, आपसी सहयोग के एक अच्छे स्तर पर हैं। उन्होंने ईरान के दो परमाणु प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के संबंध में आईएईए के निरीक्षकों और ईरान के बीच अच्छे सहयोग की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि दोनों पक्षों का सहयोग बहुत अच्छे स्तर पर है और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षक व्यवस्थित ढंग से ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर रहे हैं।

 

गत अगस्त में आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी की तेहरान यात्रा और ईरानी अधिकारियों से उनकी वार्ता के बाद दोनों पक्ष अपने सहयोग को पहले से ज़्यादा मज़बूत बनाने पर सहमत हुए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में ईरान ने स्वेच्छा से आईएईए द्वारा निर्धारित दो स्थानों के निरीक्षण की अनुमति दी थी। परमाणु समझौते के सदस्य देशों ने ईरान के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए इसे समझौते को मज़बूत बनाने की राह में एक सकारात्मक क़दम क़रार दिया था। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स