Oct २८, २०२० १८:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान ने आज़रबाइजान- आर्मीनिया विवाद के लिए पेश किया सुझाव, उप विदेशमंत्री पहुंचे बाकू

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने आज़रबाइजान और आर्मीनिया के बीच शांति और काराबाख़ का मुद्दा हल कराने के लिए कूटनयिक प्रयास तेज़ कर दिए हैं और इस संबंध में ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची मंगलवार की रात बाकू पहुंचे और उन्होंने आज़रबाइजान के अधिकारियों के साथ वार्ता शुरु कर दी है।

ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने आज़रबाइजान की राजधानी बाकू पहुंचते ही कहा कि तेहरान, क्षेत्र में शांति की स्थापना का प्रयास कर रहा है।  

सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा कि उनका बाकू दौरा, क्षेत्र के उन देशों के दौरे की परिधि में अंजाम पाया है जो आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मीनिया के बीच जारी युद्ध को समाप्त कराने में प्रभाव सिद्ध हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे के का मुख्य लक्ष्य, आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मीनिया के बीच स्थाई शांति की स्थापना और इस दुश्मनी को ख़त्म करने के लिए ईरान का सुझाव पेश करना है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विशेष दूत ने आज़रबाइजान गणराज्य की धरती पर क़ब्ज़े की चर्चा की समाप्ति को ईरानी सुझाव का एक महत्वपूर्ण तत्व क़रार दिया।

सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा कि मानवताप्रेमी अधिकारों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा भी काराबाख़ विवाद की समाप्ति के लिए ईरान की शांति योजना में शामिल है।

उन्होंने कहा कि शांति की गैरेंटी के उद्देश्य के अंतर्गत प्रभावी देशों की मदद से दुश्मनी की समाप्ति और वार्ता की शुरुआत, ईरान के सुझाव का महत्वपूर्ण विषय है।

ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची, आज़रबाइजान गणराज्य के अधिकारियों से भेंटवार्ता के बाद मास्को और फिर वहां से येरवान और अंकारा भी जाएंगे ताकि ईरान की प्रस्तावित शांति योजना पर विचार विमर्श कर सकें। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स