तुर्की के भूकंप पीड़ितों को हर प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार हैंः ईरान
(last modified Fri, 30 Oct 2020 17:17:18 GMT )
Oct ३०, २०२० २२:४७ Asia/Kolkata
  • तुर्की के भूकंप पीड़ितों को हर प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार हैंः ईरान

विदेशमंत्री ने तुर्की में आने वाले भूकंप पर तुर्की सरकार और जनता के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को तुर्की में आए भूकंप पर ईरानी राष्ट्र की ओर से तुर्की की जनता के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।  विदेश मंत्रालय के अनुसार जवाद ज़रीफ़ ने तुर्की के विदेशमंत्री मौलूद चावूश ओग़लू को ट्वीट किया है।  अपने ट्वीट में उन्होंने भूकंप प्रभावितों से अपनी सहानुभूति जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।  उन्होंने ईरान की ओर से तुर्की के भूकंप पीड़ितों की हर प्रकार से सहायता करने की बात कही है।

ज्ञात रहे कि तुर्की में शुक्रवार को भीषण भूकंप आया है जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7 डिग्री बताई जा रही है।  अन्तिम सूचना मिलने तक इस भूकंप में कम से कम 4 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक घायल हुए थे।  इस भूकंप में इमारों को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है।

टैग्स