अमरीका की अगली सरकार ईरान के आगे घुटने टेक देगीः रूहानी
(last modified Thu, 05 Nov 2020 08:24:04 GMT )
Nov ०५, २०२० १३:५४ Asia/Kolkata
  • अमरीका की अगली सरकार ईरान के आगे घुटने टेक देगीः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अमरीका में अगली सरकार, चाहे वह जिसकी भी हो, ईरानी राष्ट्र के आगे घुटने टेक देगी और उसके पास इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने गुरुवार को वीडियो लिंक के माध्यम से फ़ार्स की खाड़ी के पानी को ईरान के रेगिस्तानी इलाक़ों तक पहुंचाने की राष्ट्रीय योजना के पहले चरण के उद्घाटन समारोह में कहा कि बड़ी ख़ुशी की बात है कि हम देश की उन महान परियोजनाओं में से एक का उद्घाटन कर रहे हैं, जो शुरू में बहुत से लोगों को असंभव लग रही थीं। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक और अगले साल के आरंभ हमें अनेक अहम परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा और ये परियोजनाएं देश के लिए ऐतिहासिक होंगी।

 

राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी ने अपने संबोधन के एक अन्य भाग में अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि चुनाव का परिणाम आज रात या कल तक स्पष्ट हो जाएगा और हमारे लिए यह बात अहम नहीं है कि कौन राष्ट्रपति बनेगा लेकिन यह बात निश्चित है कि अमरीका की अगली सरकार, ईरानी राष्ट्र के सामने झुक जाएगी। उन्होंने कहा कि ईरानी जनता ने, पिछले आठ महीनों में कोरोना से भी मुक़ाबला किया, प्रतिबंधों से भी संघर्ष किया और कठिनाइयों को भी सहन किया और इन सभी कठिनाइयों व दबावों के मुक़ाबले में प्रतिरोध किया और ईश्वर की इच्छा से अंतिम विजेता हम ही होंगे। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि इस परियोजना का उद्घाटन इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि ईरानी राष्ट्र रुकने वाला नहीं है और वह प्रतिबंधों के सामने नहीं झुकेगा। निश्चित रूप से हम अपने दुश्मनों के मुक़ाबले में कामयाब होंगे और उन्हें एक दिन वापस लौटने और क़ानूनों व समझौतों के पालन पर मजबूर कर देंगे। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए