बाइडन की जीत पर ईरान ने पानी फेर दिया, अमरीका शर्त लगाने की पोज़िशन में नहीं है, ईरान ने वाशिंग्टन के सामने रखी शर्तें...
(last modified Sun, 08 Nov 2020 17:24:34 GMT )
Nov ०८, २०२० २२:५४ Asia/Kolkata
  • बाइडन की जीत पर ईरान ने पानी फेर दिया, अमरीका शर्त लगाने की पोज़िशन में नहीं है, ईरान ने वाशिंग्टन के सामने रखी शर्तें...

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि अमरीका, ईरान के लिए शर्त लगाने की पोज़ीशन में नहीं है, उन्होंने ईरानी राष्ट्र को अरबों डॉलर का नुक़सान पहुंचाया है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति की व्यवहारिक कार्यवाहियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने अलआलम टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अमरीका के पास सम्मान करने और क़ानून का पालन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

उन्होंने अमरीका को परमाणु समझौते का उल्लंघनकर्ता बताया और कहा कि अमरीका इस पोज़ीशन में नहीं है कि वह कोई शर्त रखे, अमरीका परमाणु समझौते और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 का उल्लंघनकर्ता है और उसने ईरानी राष्ट्र को अरबों डॉलर का नुक़सान पहुंचाया है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीकी विदेशमंत्री के घटिया ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक दबाव वाले और क़ानून की धज्जियां उड़ाने वाले हार गये। उनका कहना था कि माइक पोम्पियो जल्द ही इतिहास के गूड़ेदान में फेंक दिए जाएंगे जबकि ईरानी राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा रहेगा।

उनका कहना था कि जब अमरीकी सरकार परमाणु समझौते में वापस आना चाहे तो उसे वार्ता की मेज़ पर अपने वादों के उल्लंघन का जवाब देना होगा।

उनका कहना था कि वरिष्ठ नेता के अनुसार अमरीकी नेताओं को तौबा करना होगा और इसका अर्थ यह है कि पहले वे स्वीकार करें कि उन्होंने कौन कौन सी ग़लतियां की हैं और उसके बाद ईरान के विरुद्ध आर्थिक युद्ध बंद करे और तीसरे यह कि जहां से वह निकला है वहीं वापस आए और परमाणु समणौते के अपने वचनों पर अमल करे।  

उनका कहना था कि माइक पोम्पियो बुरी तरह बौखला गये हैं और वह पूरी तरह समझ गये हैं कि ढाई साल की निरंतर पराजय के बाद उन्हें विदेशमंत्रालय का लाठी छोड़नी पड़ रही है। (AK)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स