विदेशमंत्री की पाकिस्तानी सेना प्रमुख से मुलाक़ात, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
(last modified Wed, 11 Nov 2020 07:47:10 GMT )
Nov ११, २०२० १३:१७ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री की पाकिस्तानी सेना प्रमुख से मुलाक़ात, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने पाकिस्तान दौरे के दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में इस देश के सेना प्रमुख से मुलाक़ात की।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से मुलाक़ात से पहले उनके साथ सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि पेश किी और गार्ड आफ़ आनर के बाद शहीदों के मज़ार पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने इस कार्यक्रम के बाद अपनी मुलाक़ात में आतंकवाद, सीमावर्ती सहयोग में मज़बूती और दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्य सहयोग बढ़ाने जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया। 

विदेशमंत्री और पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इसी प्रकार क्षेत्र विशेषकर अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर भी विचार विमर्श किया। 

दोनों देशों के अधिकारियों ने अपनी मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार विशेषकर सुरक्षा के बारे में तथा संयुक्त सीमाओं की कड़ी निगरानी पर बल दिया। विदेशमंत्री अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी मुलाक़ात करेंगे और इस्लामाबाद के स्ट्राटैजिक रिसर्च थिंकटैंक में भी भाषण देंगे। (AK) 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स