कोरोना के विरुद्ध ईरान ने कसी कमर, अब इस तरह कसेगा नकेल, 21 नवम्बर से नई गाइड लाइन होगी लागू
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि सरकार ने कोरोना वायरस से मुक़ाबले के लिए अपनी सारी क्षमता प्रयोग कर ली है और अब सरकार ने इस मनहूस वायरस से मुक़ाबले के लिए नयी योजना पर काम करने का फ़ैसला किया है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को कोरोना से संघर्ष के राष्ट्रीय आयोग की बैठक में लाॅकडान में तेज़ी और आवाजाही तथा लोगों के एकत्रित होने को कम से कम करने को आवश्यक क़रार दिया और कहा कि इस परिधि में एक योजना तैयार की गयी है जिस पर अगले सप्ताह से अमल होगा।
उनका कहना था कि नयी योजना पर 21 नवम्बर से काम शुरु होगा। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि यह योजना पूरे देश में साप्ताहिक रूप से लागू होगी और हर शहर के लिए नियम निर्धारित किए जाएंगे।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि यह योजना कोरोना की समाप्ति तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लाॅकडान में वृद्धि का मक़सद यह बताना है कि जनता यह समझे कि हालात अनुकूल नहीं हैं और कम से कम नुक़सान के साथ इन हालात से निकलने के लिए सभी लोगों को मदद करनी चाहिए।
राष्ट्रपति रूहानी ने बीमारी का पता लगाने और बिना लक्षण वाले मरीज़ों के विषय के महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि उन बीमारों का पता लगाना जिनमें कोई ख़ास लक्षण नहीं हैं और इन लोगों को जनता और समाज से दूर रखना, बहुत ज़रूरी है और यह अभियान टेस्ट द्वारा ही संभव है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए