इराक़ी जनता की सुरक्षा और उसके इरादों का समर्थन, ईरान की स्थाई नीति हैः शमख़ानी
(last modified Sun, 15 Nov 2020 11:46:03 GMT )
Nov १५, २०२० १७:१६ Asia/Kolkata
  • इराक़ी जनता की सुरक्षा और उसके इरादों का समर्थन, ईरान की स्थाई नीति हैः शमख़ानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि इराक़ी जनता की सुरक्षा और उनके इरादों का समर्थन ईरान की स्थाई नीति है।

अली शमख़ानी ने शनिवार को तेहरान में इराक़ के राजदूत जुमा एनाद सादून से मुलाक़ात में कहा कि अमरीका और क्षेत्र के उसके घटकों के समर्थित आतंकवाद से संघर्ष में दोनों देशों के बीच सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में अच्छा सहयोग रहा है। उनका कहना था कि दाइश के चंगुल से इराक़ी शहरों को मुक्ति दिलाने में ईरान ने इराक़ का निसंकोच समर्थन किया। 

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा कि ईरान और इराक़ के बीच सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की गैरेंटी है और इसे रणनैतिक स्तर तक बढ़ना चाहिए और संगठित होना चाहिए।

श्री शमख़ानी ने कहा कि अमरीका ने खुलकर कहा है कि पश्चिमी एशियाई क्षेत्र में अमरीका की उपस्थिति का लक्ष्य, क्षेत्रीय देशों के बीच मतभेद और उनको आपस में लड़ाना है। 

उनका कहना था कि अमरीका के इस घटिया षड्यंत्र से मुक़ाबले के लिए क्षेत्रीय देशों की होशियारी आवश्यक है। 

इस मुलाक़ात में इराक़ के रक्षामंत्री जुमा एनाद सादून ने इराक़ से आतंकवाद को ख़त्म करने में ईरान के समग्र सहयोग और समर्थन की सराहना करते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों विशेषकर सैन्य और सुरक्षा के क्षेत्र में संबंधों में विस्तार पर बल दिया। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स