आर्थिक युद्ध में ईरानी राष्ट्र का प्रतिरोध विजयी रहा हैः रूहानी
(last modified Tue, 17 Nov 2020 12:44:12 GMT )
Nov १७, २०२० १८:१४ Asia/Kolkata
  • आर्थिक युद्ध में ईरानी राष्ट्र का प्रतिरोध विजयी रहा हैः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ दुश्मनों के आर्थिक युद्ध में ईरानी राष्ट्र का प्रतिरोध सफल रहा है।

राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को आर्थिक समन्वय समिति की बैठक में ईरानी जनता के ख़िलाफ़ दुश्मनों के आर्थिक युद्ध की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि पिछले लगभग ढाई साल से ईरानी राष्ट्र ने दुश्मनों के अभूतपूर्व आर्थिक युद्ध के मुक़ाबले में जो प्रतिरोध दिखाया है, वह सफल हो गया है। उन्होंने देश के विकास व प्रगति के कार्यक्रमों को जारी रखने और कम आय वाले लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिशों पर बल देते हुए कहा कि दुश्मनों की साज़िशों के बावजूद ईरानी सरकार ने जनता के समर्थन व सहयोग के सहारे प्रतिबंध लगाने वालों को उनके लक्ष्य हासिल करने की अनुमति नहीं दी और अब ईरानी जनता की आर्थिक स्थिति के बेहतर होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

 

राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी ने कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का जायज़ा लेने वाले कार्यदल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई जाने वाली नई सीमितताओं से बहुत से कामों और व्यवसाय पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने इन सीमितताओं के कारण सबसे अधिक प्रभावित होने वाले वर्गों के लिए सहायता योजनाएं दृष्टिगत रखी हैं। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स