काबुल में ईरान के दूतावास की इमारत से टकराया एक मिसाइल
(last modified Sat, 21 Nov 2020 12:46:10 GMT )
Nov २१, २०२० १८:१६ Asia/Kolkata
  • काबुल में ईरान के दूतावास की इमारत से टकराया एक मिसाइल

काबुल में स्थित ईरान के दूतावास में आज एक मिसाइल आकर गिरा। बताया गया है कि इससे कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ।

काबुल से हमारे संवाददाता के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में आज कई मिसाइल आकर गिरे।

काबुल में स्थित इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने बयान जारी करके बताया है कि आज एक मिसाइल, दूतावास की इमारत के आंगन में आकर गिरा।  बयान में बताया गया है कि इस मिसाइल से इमारत के कुछ भाग को नुक़सान पहुंचा किंतु कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ और ईरानी दूतावास के सभी कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित हैं।

याद रहे कि आज शनिवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में कई मिसाइल आकर गिरे जिनमें से 14 राकेट अमरीकी दूतावास के पास गिरे।  अफ़ग़ानिस्तान की सरकार ने इन मिसाइलों से होने वाली क्षति के बारे में बताया है कि इससे 8 लोग मारे गए और 31 अन्य घायल हो गए।

इसी बीच तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि शनिवार को काबुल में हुए मिसाइल के हमले से तालेबान का कुछ लेनादेना नहीं है।  याद रहे कि दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी अमेरिका और तालेबान के बीच शुरू हुई कथित शांतिवार्ता, अबतक बेनतीजा रही है।  इस दौरान अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार इस तरह के हमले होते रहे हैं। इन हमलों में अब तक सैकड़ों आम लोग हताहत और घायल हो चुके हैं। 

टैग्स